INDIA को मिलने वाली सीटों के सवाल पर सामने आई राहुल की प्रतिक्रिया, Exit Poll को बताया मोदी फैंटसी पोल

Loksabha Election Exit Poll : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आये हैं। जिसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Loksabha Election Exit Poll : नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इसके नतीजे 4 जून को जारी होंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल ने तीसरी बार एनडीए सरकार बनने की भविष्यवाणी की है।लेकिन विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को नकार दिया है।
INDIA को मिलेंगी 295 सीटें
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल को इंडिया गठबंधन ने फर्जी करार दिया है। उसका दावा है कि वह 295 सीटें जीतने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर क्रोनोलॉजी समझाई है। दरअसल, अधिकतर एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन की करारी हार होते अनुमान लगाया गया है।
यह मोदी फैंटसी पोल है-राहुल गांधी
रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘ये एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया पोल है, यह उनका फैंटेसी पोल है।’ जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? हम 295 सीटें जीतेंगे।’ उन्होंने 295 सीटें जीतने की बता कही है और पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेलावा के ‘295’ गाने का जिक्र किया है।