Loksabha Election Exit Poll : “अभी Exit Poll को गलत बता रहे, हार के बाद…”, CM साय ने कांग्रेस पर ली चुटकी
Loksabha Election Exit Poll : कांग्रेस के नेता जारी किये एग्जिट पोल को नकार रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के CM ने उनके इस बर्ताव पर चुटकी ली है।
Loksabha Election Exit Poll : रायपुर : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसके बाद सभी चैनल्स द्वारा एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन विपक्षियों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजों को साफ तौर पर नकार दिया गया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एग्जिट पोल में आए परिणाम को कांग्रेस नेताओं द्वारा भ्रामक बताए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हार का ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ेंगे ही, इसलिए आज एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं। 4 तारीख के बाद कांग्रेसी EVM पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे।
हम 400 रन बनाने वाले हैं-CM साय
छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि हम लोगों ने भी प्रीमियर लीग खेला है, जिसका परिणाम 4 जून को आने वाला है। हम लोग 400 रन बनाने वाले हैं, इसका पूरा विश्वास है।
ये एग्जिट पोल नहीं, मोदी पोल है-दीपक बैज
बीते दिवस एग्जिट पोल जारी होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज की प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिसमें उन्होंने एग्जिट पोल को मोदी पोल कहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एग्जिट पोल को खारिज करती है। देश में सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी और प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे। दरअसल PCC मुख्यालय में आयोजत प्रेसवार्ता में बैज ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि जो आंकड़े जारी किए गए हैं वो मैनेज किए हुए है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए भ्रामक आंकड़े जारी किए गए है। 4 जून को सच्चा परिणाम आने वाला है. नरेंद्र मोदी एग्जिट होने वाले हैं।