Loksabha Election : चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी लगा रहे थे जुए का दांव, दो पुलिस कर्मी निलंबित

Loksabha Election : बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात कुछ कर्मचारी जुआ खेलते पाए गए। जिसके बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Loksabha Election : बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए बिलासपुर जिले के कोनी में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जुआ खेलने लगे। उनको जुआं खेलता देख उनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बता दें कि कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है। यहां पर तीसरे चरण के मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री देने के लिए बुलाया गया था।
दो आरक्षकों को किया निलंबित
प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यायधानी के कोनी में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलते नजर आए। कर्मचारी मौके पर हजारों रुपए के हार-जीत का दांव लग रहा थे। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर SP ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कोनी स्थिति स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल जमा लिया। अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी, पर मोबाइल कैमरे में जुआ खेलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कैद हो गए। इधर पुलिसकर्मियों के जुआ खेलते वीडियो वायरल होने पर SP रजनेश सिंह ने आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को निलंबित कर दिया है।