Mon. Oct 20th, 2025

Loksabha Election : चुनाव कर्मियों की बस में लगी आग, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान

Loksabha Election

Loksabha Election : मध्यप्रदेश के बैतूल में चुनाव कर्मियों से भरी एक बस में आग लग गई। इस घटना में ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

Loksabha Election : बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल में तीसरे चरण के मतदान के बाद लौट रही चुनाव कर्मियों की एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में टीम के लोगों ने बस के कांच तोड़ कर छलांग लगाई और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। मतदान सामग्री को भी मामूली नुकसान हुआ है। घटना बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले गौला गांव में रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बस में छ: लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों से दल बैठे थे और बस उन्हें लेकर बस बैतूल लौट रही थी। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस के अंदर थी EVM
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस के अंदर कुल 6 मतदान केंद्रों की पूरी सामग्री रखी हुई थी जिसमें EVM मशीन भी शामिल थीं। बैतूल S P निश्‍चल झारिया के अनुसार दो EVM जल गई हैं, जबकि चार EVM को कुछ नुकसान पहुंचा है। बस में 36 लोग सवार थे।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने घटना की पुष्टि की है। बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी। घटना की जानकारी लगते हुए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। वहीं जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान
बस में छ: मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद EVM और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लग गई। आग लगते ही उसमे सवार कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

About The Author