Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : ‘आरक्षण-संविधान खतरे में’ वाले बयान पर डिप्टी CM का कांग्रेस पर पलटवार, कही ये बात

Loksabha Election :

Loksabha Election : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने राहुल गांधी के ‘आरक्षण और संविधान खतरे में’ वाले बयान पर पलटवार किया है।

Loksabha Election : बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारो का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिलासपुर के जनसभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करने के दौरान राहुल ने आरक्षण और संविधान के खतरे में होने की बात कही थी। अब राहुल गांधी के इस बयान पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी के आरक्षण खतरे में है वाली बात पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने राजनैतिक मुद्दों पर भय और भ्रम फैलाने का काम किया है।

कांग्रेस ने भ्रम फ़ैलाने का अपराध किया- डिप्टी CM
डिप्टी CM अरुण साव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को एडिट करके भ्रम फैलाने का अपराध किया है। इसके लिए जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि अब भय और भ्रम की राजनीति का समय खत्म हो गया है। उन्होंने तो यह भी कहा कि आज के समय में कांग्रेस पार्टी मीडिया का भी सामना नहीं कर पा रही है।

कांग्रेस भ्रम फैला रही
इसके साथ ही अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस दो एजेंडा पर काम करती है- भ्रम और भय. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आरक्षण समाप्त नहीं होगा, आरक्षण लागू रहेगा, संविधान में कोई परिवर्तन नहीं होगा लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस भ्रम फैला रही है।” डिप्टी CM ने आगे कहा कि देश की जनता कांग्रेस के भय और भ्रम की राजनीति को समझ चुकी है और उनसे दूर जा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि अब कांग्रेस समाप्ति की ओर है।

About The Author