Loksabha Election : कांग्रेस नेता पर हुआ मानहानि का केस दर्ज, लगाए ये आरोप

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस नेता शशि थरूर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा उनपर भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने थरूर के विवादित बयान को लेकर किया है।

Loksabha Election : तिरुवनंतपुरम : लोकसभा चुनाव 2024 तारीखें काफी नज़दीक हैं। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें और बढ़ गई है। शशि थरूर के एक विवादित बयान को लेकर केरल के तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। चंद्रशेखर ने थरूर पर आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शशि थरूर ने राजीव पर कैश फॉर वोट जैसा गंभीर आरोप लगाया है।

राजीव ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस नेता शशि थरूर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में खड़े हैं और उन्हें टक्कर देने के लिए भाजपा ने राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है। ऐसे में शशि थरूर ने राजीव पर कैश फॉर वोट जैसा गंभीर आरोप लगाया है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने दावा किया है कि राजीव ने वोट खरीदने के लिए कुछ समुदायों के धार्मिक नेताओं के सामने पैसों की पेशकश की है। शशि थरूर के इस विवादित बयान के बाद राजीव ने उनपर मानहानि का मुकदमा दर कराया है, और उनसे 24 घंटे के अंदर माफी मांगने के लिए कहा गया है।

मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं- राजीव
राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के बयान पर आपत्ति जताई है। राजीव ने शशि थरूर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपने बयान को वापस नहीं लिया और सार्वजनिक तौर पर राजीव से माफी नहीं मांगी तो शशि थरूर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजीव के अनुसार शशि थरूर का बयान पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews