Loksabha Election : मतदान के दौरान भीड़ ने किया हंगामा, पानी में फेंके EVM और VVPAT मशीन
Loksabha Election : पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण के मतदान के दौरान हंगामे की खबर सामने आई है। भीड़ द्वारा EVM और VVPAT मशीन पानी में फेंकी गई है।
Loksabha Election : परगना : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में मतदान के दौरान हंगामा होने की खबर सामने आई है। जहां भीड़ द्वारा बूथ संख्या 40, 41 पर EVM और VVPAT मशीनों को कथित तौर पर पानी में फेंक दिया गया। बता दें दि सातवें चरण में सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है।
पानी में फेंके EVM और VVPAT
जानकारी के मुताबिक, मतदान से पहले शनिवार सुबह भी हिंसा हुई है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भांगड़ के सतुलिया इलाके में हुई इस झड़प में ISF और TMC के करीब 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। ISF और CPIM कार्यकर्ताओं ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है। बताया गया है कि मौके पर अभी कई जिंदा बम पड़े हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, TMC समर्थकों द्वारा मतदाताओं को कथित तौर पर धमकाया गया। इससे भीड़ भड़क गई और उन्होंने ईवीएम को तालाब में फेंक दिया।