Loksabha Election : बिहार में कांग्रेस को लगा डबल झटका, दो कद्दावर नेताओं ने पार्टी के सदस्यता से दिया इस्तीफा

Loksabha Election : बिहार में कांग्रेस पार्टी को एक साथ डबल झटका लगा है। पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Loksabha Election : पटना : लोकसभा चुनावों के बीच में ही बिहार में कांग्रेस पार्टी को डबल झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। इन नेताओं में प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा और अरविंद ठाकुर शामिल हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनोद शर्मा ने लगाए ये आरोप
विनोद शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में कांग्रेस पार्टी जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत के लिए राजद के सामने घुटने टेक दिए है। भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले के सरगना को दिल्ली से लोकसभा प्रत्यासी बनाती हों मंशा स्पष्ट है।
विनोद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा। इस्तीफे में उन्होंने लिखा था कि “आदरणीय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ पूरे देश में खोटे सिक्के और धनकुबेरों को आगे बढ़ाना चाहती है, जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है, अत: मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने भी त्याग-पत्र दिया था।”