Sun. Jul 6th, 2025

Loksabha Election : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 9वीं सूची, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों के नौवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को आई इस लिस्ट में दो राज्यों के कुल पांच उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें तीन नाम कर्नाटक के प्रत्याशियों के हैं और दो नाम राजस्थान के कैंडिडेट्स के हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार (28 मार्च, 2024) को ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें यूपी के गाजियाबाद से एक महिला उम्मीदवार का नाम है।

नौवीं लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम हैं शामिल

कर्नाटक से ई.थुकाराम, सुनील बोस, रक्षा रमैया व राजस्थान से सीपी जोशी और डॉ.दामोदर गुर्जर का नाम दिया गया है।

बता दें कि डॉली शर्मा पहले भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रही हैं और गाजियाबाद के मेयर पद की दौड़ में भी वह शामिल थीं, जबकि इसी सीट से बीजेपी ने विधायक अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा यहां लोकसभा और विधानसभा, दोनों ही स्तर पर लगातार मजबूत प्रदर्शन करती आ रही है।

About The Author