Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 11वीं सूची, जाने किसे कहां से मिला टिकट

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 11वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 4 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की 11 सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई बड़े नेता को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने लिस्ट में 17 नामों की घोषणा की है। लिस्ट में कांग्रेस ने बिहार के कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्म जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। आंध्र प्रदेश की कडप्पा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को टिकट दिया है। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश से 5, बिहार से 3, ओडिशा से 8 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है।

चार राज्यों के उम्मीदवारों का किया ऐलान
इसके अलावा कांग्रेस की लिस्ट में असम के 12 उम्मदीवारों, गुजरात के सात उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों, राजस्थान के 10 उम्मीदवारों, उत्तराखंड के तीन उम्मीदवारों और दमन और दीव के एक कैंडिडेट का नाम है। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड की टिहरी सीट से जोत सिंह गुंसोला बीजेपी की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के खिलाफ मैदान में होंगे। अल्मोड़ा आरक्षित सीट पर एक बार फिर प्रदीप टम्टा वर्तमान सांसद अजय टम्टा को चुनौती देंगे। पौड़ी गढ़वाल सीट से उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ताल ठोकेंगे। दमन और दीव से केतन दायाभाई पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

बता दें देशभर में 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव है। 4 जून को मतगणना होगी। गौरतलब है कि अब तक कांग्रेस अपने 240 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। नई सूची में वाईएस शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश के कडप्पा से और एमएम पल्लम राजू को काकीनाडा लोकसभा से पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

About The Author