Loksabha Election : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों के नामों की एक और लिस्ट, जाने किसे कहां से मिला टिकट

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने उम्मीदवारों के नामों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सूची जारी की है और उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ (Central Election Committee) की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिनमें मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (ST) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीन पटाक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

गोवा के 2 उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस ने नॉर्थ गोवा से रमाकांत खलप को उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं साउथ गोवा कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस के नाम का ऐलान किया गया है। गोवा में 2 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो तीसरे चरण (7 मई) में होगी।

दादरा और नगर हवेली से उम्मीदवार का ऐलान
केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (ST) में कांग्रेस ने अजीत रामजीभाई महला को अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

पहले जारी हो चुकी 13 लिस्ट
इसके साथ ही अब तक कांग्रेस की ओर से 241 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी इससे पहले 13 लिस्ट के जरिए 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे।

बता दें कि इस सूची में गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट कट गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews