Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : कांग्रेस नेता का PM पर पलटवार, कहा-खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं

Loksabha Election :

Loksabha Election : कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर PM मोदी द्वारा निशाना साधने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर पलटवार किया है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के जवाहर भवन में एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो कहते हैं वो देश का एक्स-रे करेंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए सर्वे कराएगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनने और इसे अपने लोगों में वितरित करने की साजिश रच रही है। जब मैंने उनकी राजनीति उजागर की तो वे इतने नाराज हो गए कि मुझे गालियां देने लगे।

पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, जैसे मैंने जातीय जनगणना की बात की, एक्स-रे की बात की…सब कहने लगे देश में जाति नहीं है. अगर देश में जाति नहीं है तो आप ओबीसी कैसे हैं. वो कहते हैं देश में दो ही जाति है, अमीर या गरीब। मैं कहता हूं अमीर गरीब को बांट दीजिए तो गरीब की लिस्ट में आपको ओबीसी और SC-ST मिलेंगे और अमीर की लिस्ट में एक भी ओबीसी और एससी-एसटी नहीं मिलेंगे।

खुद को देशभक्त कहने वाले एक्स-रे से डरते हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, ”जो लोग खुद को ‘देशभक्त’ कहते हैं, वे जाति जनगणना के ‘एक्स-रे’ से डरे हुए हैं और कहा कि कोई भी ताकत इसे नहीं रोक सकती। गांधी ने यह भी कहा कि 90 प्रतिशत आबादी के लिए न्याय सुनिश्चित करना उनके जीवन का मिशन है, जिनके खिलाफ अन्याय हुआ है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ”90 फीसदी भारतीयों के साथ अन्याय हो रहा है। जैसे ही मैंने इस अन्याय को रोकने का आह्वान किया, प्रधानमंत्री और भाजपा ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया।” गांधी ने कहा, ”जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, सबसे पहला काम जाति जनगणना किया जाएगा।”

About The Author