Wed. Jul 2nd, 2025

Loksabha Election : कांग्रेस ने इन पूर्व CM को दी बड़ी ज़िम्मेदारी, एक को अमेठी तो दूसरे को रायबरेली से बनाया पर्यवेक्षक

Loksabha Election

Loksabha Election : कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत को अमेठी और छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को रायबरेली से पर्यवेक्षक बनाया है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : कांग्रेस ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश में पार्टी का गढ़ माने जानी वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर पार्टी ने पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को रायबरेली और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) को अमेठी की जिम्मेदारी दी है। रायबरेली सीट से इस बार राहुल गांधी मैदान में उतरे हैं जिनका सामना BJP के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) से होने वाला है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेठी की सीट पर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता के. सी. शर्मा (K C Sharma) को चुनाव मैदान में उतारा है। ये परंपरागत सीट कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार, दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। इसे देखते हुए गहलोत (Ashok Gahlot) को दी गई जिम्‍मेदारी अहम मानी जा रही है। वहीं, कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को सीनियर ऑब्ज़र्वर की जिम्मेदारी दी है। इस सीट से इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रत्‍याशी हैं। अमेठी की ही तरह यह सीट भी पार्टी और गांधी परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है।

स्टार प्रचारकों में ये हैं शामिल
कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से जारी हुई स्‍टार प्रचारकों की सूची में सचिन पायलट को टॉप-10 नेताओं में जगह मिली है। उनके नाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), वरिष्ठ नेता डॉ अजोय कुमार, सरत पटनायक, नरसिंघा मिश्रा, रेवंथ रेड्डी और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नाम भी शामिल हैं।

About The Author