Loksabha Election : पूर्व CM के EVM वाले सवालों का CM साय ने दिया जवाब, कहा-हारने से पहले ही EVM पर फोड़ रहे ठीकरा
![Loksabha Election :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/c5ba7d9e-4e73-4bf7-8576-e3c5de7c65eb-1024x576.jpg)
Loksabha Election : पूर्व CM बघेल द्वारा लगातार EVM को उठाये जा रहे सवालों का CM विष्णुदेव साय ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा की बघेल हारने से पहले ही EVM पर ठीकरा फोड़ रहे है।
Loksabha Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब और तेज हो गया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ईवीएम (EVM) पर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर से पूर्व CM भूपेश बघेल ने EVM को लेकर सवाल उठाया है। भूपेश बघेल के इस सवाल पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब दिया है। CM ने भूपेश बघेल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज ईवीएम (EVM) और वीवीपीएटी (VVPAT) मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर दायर की गई तमाम याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं। इसके बावजूद पूर्व CM भूपेश बघेल लगातार ट्वीट कर EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहें हैं।
हारने से पहले ही EVM पर फोड़ रहे ठीकरा-CM
CM विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और भूपेश बघेल अपनी संभावित हार को देखते हुए अभी से हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बहाना ढूंढ़ रहे हैं। जब यह लोग चुनाव जीत जाते हैं, तब ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हारने पर यहीं लोग अपनी नाकामी छिपाने के लिए ठीकरा EVM पर फोड़ देते हैं।
बघेल ने किया था अपने X हैंडल पर पोस्ट
पूर्व CM भूपेश बघेल ने अपने X हैंडल पर पिछले कुछ समय से लगातार ट्वीट करते हुए EVM मशीन के काम पर सवाल उठा रहें हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के मतदाता फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि EVM में बाकी प्रत्याशियों की तस्वीर बड़ी और साफ है लेकिन भूपेश बघेल की फोटो छोटी और धुंधली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फोटो उसी तरह दी गई थी जिस तरह से चुनाव आयोग में मांगी थी। पूर्व सीएम के इस पोस्ट के बाद से प्रदेश राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया।