Loksabha Election : मतदान के बीच भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM साय, मंदिर में दर्शन कर की पूजा अर्चना

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय राजधानी के राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे।
Loksabha Election : रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। जिनमें छत्तीसगढ़ की रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी स्थित राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान श्रीराम के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की। बता दें कि मंगलवार की सुबह ही CM विष्णुदेव साय जशपुर पहुंचे और वहां स्थित राम मंदिर दर्शन किए। मुख्यमंत्री साय ने भगवान श्री भगवान राम के साथ साथ माता जानकी, भगवान हनुमान जी और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
बता दे तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सभी 7 सीटों पर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे कम मतदान बिलासपुर में हुआ है, जहां सिर्फ 50.76% ही वोटिंग हुई है। वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ सीट पर हुई है, यहां 67.87% मतदान हुआ है।
3 बजे तक हुई इतनी वोटिंग
बिलासपुर लोकसभा – 50.76 %
दुर्ग लोकसभा – 58.06 %
जांजगीर चम्पा लोकसभा – 55.38 %
कोरबा लोकसभा – 62.14 %
रायगढ़ लोकसभा – 67.87 %
रायपुर लोकसभा – 51.66 %
सरगुजा लोकसभा – 65.31 %