Loksabha Election : ‘आप’ सरकार में केबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, एक माह पहले ED ने की थी छापेमारी

Loksabha Election :

Loksabha Election : आम आदमी पार्टी के केबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने पार्टी की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने उनपर जमकर हमला बोलै है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : दिल्ली ‘आप’ सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राजकुमार आनंद पर ईडी का छापा पड़ा था।राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी। राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे। उनका कहना है कि आप पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था, लेकिन वो तो खुद दलदल में फंस गई है। मेरे लिए मंत्री पद पर काम करना मुश्किल हो गया है। इसलिए मैंने मंत्री पद से और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।’

पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है- राजकुमार
राजकुमार आनंद ने कहा ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। आज राजनीति नहीं बदली है, लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था, लेकिन आज पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। मेरे लिए मंत्री पद पर काम करना मुश्किल हो गया है। मैंने मंत्री पद से और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मैं इस भ्रष्टाचार से अपना नाम नहीं जोड़ सकता।’

साथ ही उन्होंने कहा कि , ‘मैं समाज का बदला चुकाने के लिए मंत्री बना हूं। मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पीछे हटती हो। जब दलित प्रतिनिधित्व की बात हो रही है तो मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।’

इस्तीफे के बाद आप नेताओं ने बोला हमला
राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि राजकुमार ने BJP से डर कर पार्टी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें गिरफ्तारी, जेल में बंद करने की धमकी और ईडी की जांच में फंसाने को लेकर इतना डराया कि वह पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो गए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews