Loksabha Election : बसपा सुप्रीमो ने BJP को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- ‘अगर स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव हो तो BJP वापस नहीं आएगी’

Loksabha Election :

Loksabha Election : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने BJP को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अगर चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से होने तो BJP वापस नहीं आएगी।

Loksabha Election : अमरोहा : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर संदेह जाहिर किया है। उन्होंने रविवार को एक जनसभा के दौरान BJP को लेकर एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ‘अगर इस बार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आना मुश्किल हो जायेगा। BJP सत्ता में फिर वापस नहीं आने वाली।’ बसपा प्रमुख ने रविवार को अमरोहा में पार्टी उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन और गाजियाबाद में नंदकिशोर पुंडीर के समर्थन में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया। मायावती ने अमरोहा में भाजपा पर मुसलमानों के उत्पीड़न और गाजियाबाद में पश्चिमी उप्र में क्षत्रियों को टिकट न देकर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया।

जनसभा को किया सम्बोधित
मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और इनके अन्य सभी सहयोगी दलों के बारे में ये कहना चाहूंगी कि आजादी के बाद शुरू में केंद्र व देश के काफी राज्यों में भी ज्यादातर सत्ता जहां कांग्रेस पार्टी के हाथों में ही केंद्रित रही। किंतु इनकी आधिकांश मामलों में गलत नीतियों एवं गलत कार्य प्रणाली आदि की वजह से फिर इस पार्टी को केंद्र में काफी राज्यों की भी सत्ता से बाहर होना पड़ा।”

इस बार BJP सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली-मायावती
भाजपा पर कांग्रेस की राह पर चलने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘पिछले कई वर्षों से भाजपा और उनके सहयोगी दल केंद्र और राज्यों की सत्ता में काबिज हैं लेकिन इनकी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक, द्वेष पूर्ण नीतियों, कार्यप्रणाली और इनकी कथनी और करनी में अंतर होने के कारण लगता है कि इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews