Loksabha Election : BJP सांसद कांग्रेस में हुई शामिल, बताई पार्टी छोड़ने की वजह

Loksabha Election

Loksabha Election : लोकसभा चुनावों के बीच रोहतक से BJP सांसद कैलाशो सैनी ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई है।

Loksabha Election : रोहतक : लोकसभा चुनावों के बीच BJP को एक और झटका लग गया है। रोहतक के एक सांसद ने आज BJP का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई है। खबर है कि कुरुक्षेत्र से दो बार लोकसभा सांसद रही प्रोफेसर कैलाशो सैनी रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सांसद कैलाशो सैनी के कांग्रेस में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है।

BJP चाहती है संविधान को बदलना-कैलाशो सैनी
कैलाशो सैनी सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। बीजेपी के कई पदाधिकारी भी कैलाशो सैनी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की। कैलाशो ने कहा कि BJP चाहती है संविधान को बदलना, इसलिए पार्टी छोड़ी। बीजेपी दलित पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। बीजेपी के पास चुनाव लड़वाने के लिए उम्मीदवार नहीं है। जनता ही नहीं खुद बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता भी इस सरकार से असंतुष्ट है।

पूर्व CM ने दिया ये बयान
रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। 40 पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। भाजपा 10 साल के कार्यकाल के बावजूद अपनी उपलब्धि नहीं बता पा रही है। इसके अलावा हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप दिया जाए, जिसमें जल्द सत्र बुलाने की मांग की गई है। ताकि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सके।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे हरियाणा में प्रचार करने जाएंगे। जल्द केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम व रैली के लिए स्थान तय होंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews