Tue. Jul 1st, 2025

loksabha Election : BJP प्रत्याशी को दादागिरी दिखाना पड़ा भारी, काउंटिंग से पहले पुलिस की गिरफ्त में

loksabha Election

loksabha Election : ओडिशा में एक BJP प्रत्याशी को दादागिरी करना भारी पड़ गया। जिसके बाद उन्हें काउंटिंग से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

loksabha Election : भुवनेश्वर : भुवनेश्वर मेंएक भाजपा प्रत्याशी प्रशांत जगदेव को गिरफ्तार करके खुर्दा जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि BJP प्रत्याशी बोलगढ़-बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र में राजसुनाखला के पास काउंरिया पटना में बूथ नंबर 114 में तोड़-फोड़ की थी। पुलिस ने ये कार्रवाई पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर की है। वह EVM तोड़कर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अपराजिता षडंगी की गाड़ी में फरार हो रहा था। पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला मजिस्ट्रेट के आवासीय कार्यालय में पेश किया गया।

सारी हदें की पार
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत जगदेव ने कल गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दीं। मतदान के दौरान पुलिस ने प्रशांत का पीछा किया और उन्हें उस समय पकड़ लिया जब वह ईवीएम तोड़कर भुवनेश्वर से सांसद पद की उम्मीदवार अपराजिता षडंगी की गाड़ी में सवार होकर भाग रहे थे।

BJP कार्यकर्ताओं में नाराज़गी
प्रशांत की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। भाजपा नेता निकुंज पटनायक ने आरोप लगाया कि खुर्दा पुलिस ने यह सुनियोजित साजिश रची है। वहीं, बीजद ने प्रशांत जगदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से संपर्क किया था।

About The Author