Loksabha Election : चुनाव के बीच BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद सपा में शामिल

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव की बीच भारतीय जनता पार्टी को एक झटका लगा है। YUPI के पूर्व सांसद ने आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
Loksabha Election : लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले से लेकर अब तक राजनैतिक पार्टियों में नेताओं की दाल-बदली अब भी जारी है। इसी बीच अब उत्तरप्रदेश के एक और नेता के पार्टी छोड़ने की खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक झटका लग चुका है। भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। छोटेलाल के सपा में जाने से लोकसभा राबर्ट्सगंज का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। एनडीए गडबंधन के तहत राबर्ट्सगंज सीट अपना दल एस के खाते में चली गयी है।
शामिल होने के बाद दिया ये बयान
पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने सपा का दामन थामने की पुष्टि करते हुए कहा कि लंबे समय से उपेक्षा के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। कहा कि अगर पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया तो उन्हें सार्थक परिणाम देने के लिए पूरा दमखम लगाने का काम करूंगा।