Loksabha Election : सूरत से चुनाव प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पार्टी से किया निष्कासित
Loksabha Election : सूरत से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर पार्टी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने नीलेश कुंभाणी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Loksabha Election : सूरत : गुजरात में कांग्रेस से एक बड़ी खबर आई है, यहां पार्टी ने अपने सूरत लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभाणी को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। बता दें इससे पहले उनका नामांकन रद्द हो गया था और सीट पर अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद इस सीट से BJP प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए थे। कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया निरस्त करने की मांग करते हुए कोर्ट जाने की बात कही थी. पार्टी ने अब नीलेश कुंभानी को लेकर भी सख्त रुख अपना लिया है। इसके बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पार्टी के साथ संपर्क में नहीं हैं।
6 साल के लिए किया निलंबित
कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में तथ्यों का संज्ञान लेते हुए कुंभानी को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पूरी तरह से लापरवाही या भारतीय जनता पार्टी के साथ आपकी मिलीभगत की स्थिति स्पष्ट थी। हालांकि, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार, अनुशासनात्मक समिति ने आपको उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया।
बताई निलंबित करने की वजह
कांग्रेस ने नीलेश कुंभाणी पर लोकसभा चुनाव में BJP से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। बता दें कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने इस मामले पर सभी तथ्य एकत्रित किए। जिसके बाद समिति की बैठक हुई, बैठक में नीलेश को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। समिति ने कहा कि 21 अप्रैल को जब कुंभाणी का नामांकन रद्द हुआ उन्होंने लापरवाही बरती और अंदरखाते बीजेपी का साथ दिया।