Loksabha Election : BJP कार्यालय और विधायक के दफ्तर पर हमला, इलाके में तनाव का माहौल
Loksabha Election : पश्चिम बंगाल में BJP के कार्यालय और विधायक के दफ्तर पर हमला किया गया। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Loksabha Election : कोलकाता : लोकसभा चुनावों के बाद मतों की गिनती भी सम्पान हो चुकी है और नतीजे भी जारी किये जा चुके हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में मतगणना के दो दिन बाद भी कुछ जगहों पर राजनीतिक हिंसक घंटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर है कि दुर्गापुर और बर्धमान में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के के बीच झड़प हो गई। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के भिड़ने की घटनाएं सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार, बर्धमान में बीजेपी जिला कार्यालय पर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया। भाजपा का आरोप है कि आज बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर लाठी डंडों और पत्थर के साथ हमला किया।
पत्थरबाजी के बाद तोड़फोड़
इस दौरान भाजपा कार्यालय पर पत्थरबाज़ी करने के साथ ही साथ बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यही नहीं इस हमले में तीन भाजपा कर्मी घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौक़े पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
विधायक के दफ्तर में भी हुई तोड़फोड़
दुर्गापुर में गुरुवार सुबह बीजेपी विधायक के पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की ताजा शिकायतें आईं। दुर्गापुर इस्पात नगर में आर्टिलरी रोड पर विधायक के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई और साथ ही लूटपाट भी की गई। दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घरुई ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद से तृणमूल समर्थित बदमाश उनके विभिन्न कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और कई मूल्यवान दस्तावेज लूट लिए गए।