Loksabha Election 2024 : विजय बघेल आज पहुंचे कलेक्टोरेट, दुर्ग लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आज सुबह कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने दुर्ग लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
Loksabha Election 2024 : दुर्ग : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल शुरू हो गई है। वहीं अब लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में अपना नामांकन जमा करने से पहले सांसद विजय बघेल की चुनाव में विजय की कामना लिए कलेक्टोरेट पहुंचे। जाने से पहले परिवार वालों ने आरती उतारकर और उन्हें तिलक लगाकर घर से रवाना किया। वहीं पत्नी रजनी बघेल ने उनकी आरती उतारी और बड़ी बहनों ने जीत का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान उनकी बड़ी बहन की आंखे भी छलक उठी।
नामांकन रैली में शामिल होने से पहले ही घर में कार्यकर्ताओं का भी हुजुर्ग उमर पड़ा। सभी कार्यकर्ताओं से शुभकामनाएं लेने के बाद सांसद बघेल गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और सीधे दुर्ग के लिए रवाना हुए।
दुर्ग लोकसभा सीट से भरा नामांकन
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दुर्ग लोकसभा सीट (Loksabha Election 2024) से आज अपना नामांकन पत्र जमा किया है। वे अधिवक्ता शौरभ चौबे के साथ नामांकन कार्यालय पहुंचे। जहां अपने पांचों प्रस्तावकों दीपक ताराचंद साहू, विजय साहू, पोषण वर्मा, सौरभ बघेल और शारदा गुप्ता के साथ निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चौधरी के पास अपना नामांकन जमा किया।