Loksabha Election 2024 : नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला अब भी जारी, अब इस प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें पूर्व मंत्री व वरिष्ठ राजद नेता वृषिण पटेल ने राजद को अलविदा कह दिया है।
Loksabha Election 2024 : पटना : एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर नेता और पार्टियां तैयारी कर रही हैं। विपक्षियों पर हमला बोलने के साथ ही मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में लगी हुई हैं, वहीं नेताओं के पाला बदलने का भी सिलसिला तेजी से चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों और निर्णय से पार्टी में काफी असंतोष नजर आ रहा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पार्टी के फैसलों से संतुष्ट नहीं नतीजा ऐसे नेता लगातार राजद को अलविदा कह रहे हैं। राज्यसभा के पूर्व सदस्य अशफाक क्रीम के बाद अब पूर्व मंत्री व वरिष्ठ राजद नेता बृशिन पटेल ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम ने भी आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी पर लगाए आरोप
इस्तीफे के बाद बृशिन पटेल ने पार्टी पर काफी सारे आरोप लगाए। बृशिन पटेल ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘राष्ट्रीय जनता दल का समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही इस दल को समाजिक न्याय और समप्रायिक सद्भाव में आस्था है।’
बताया जा रहा है कि पार्टी ने इस बार वैशाली से बृशिन पटेल को टिकट ना देकर मुन्ना शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया है। हालांकि वैशाली से ही बृशिन पटेल सांसद रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि टिकट काटे जाने से बृशिन पटेल इस कदर नाराज हुए हैं कि पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। उन्होंने इसमें सामाजिक न्याय- जातिगत जनगणना की भी बात कही है। इसमें कहा कि ‘देश भर में जातिगत जनगणना। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व मिले। अनुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। ‘