Loksabha Election 2024 : BJP के घोषणा पत्र पर PCC चीफ का पलटवार, कहा- मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी

Loksabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले आज पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया गया। भाजपा के इस घोषणा पत्र पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने पलवार किया है।
Loksabha Election 2024 : भोपाल : भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने मेनिफेस्टो पर पलटवार किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जीतू पटवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान को कमजोर किया है। उनके सांसद ने कहा कि 400 सीटें चाहिए, संविधान बदलना है।
पटवारी ने कहा कि भारत को किसानों की हत्या में प्रथम देश बनाया, PM मोदी ये बताने में असमर्थ हैं कि हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा कर्जदार क्यों हो गया? माेदी जो बोलते हैं वो करते ही नहीं, ये मोदी की गारंटी है। 3100 धान का समर्थन मूल्य देने का बोला था नहीं हुआ। 2700 का गेहूं बोला था नहीं हुआ। मोदी ने गारंटी दी थी की बहनों को 3000 रुपए प्रतिमाह देंगे, नहीं हुआ। किसानों की आय दोगुनी होगी, नहीं हुई। इस देश में मोदी ने जो बोला झूठ बोला मोदी की गारंटी मतलब झूठ की गारंटी।
मोदी की गारंटी, झूठ की गारंटी
मोदी की गारंटी थी कि तीन हजार बहनों को मिलेंगे नहीं मिले। दो करोड़ रोजगार देने की बात कही, वह भी नहीं हुआ। जो बोलते हैं वो करते ही नहीं, यह मोदी की गारंटी है… जो बोला झूठ बोला। झूठ की गारंटी, मोदी की गारंटी है।
10 साल में 84 प्रतिशत लोगों को किया बेरोजगार
भारतीय जनता पार्टी ने 84 प्रतिशत बच्चों को 10 साल में बेरोजगार किया है। भाजपा ने 84 करोड़ लोगों को राशन व्यवस्था दी। इसका मतलब भाजपा ने जनता को गरीब बनाया है। किसानों को कर्ज और आत्महत्या में नंबर वन देश बनाया। पूरी दुनिया में महंगाई की सबसे ज्यादा मार है तो हमारे देश में है। डॉलर के मुकाबले रुपए का अवमूल्यन होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है।