Wed. Sep 17th, 2025

Loksabha Election 2024 : राहुल की टीम के नेता ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, कहा- वादा किया पर नहीं दिया टिकट

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी की पार्टी के नेता देवाशीष जरारिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया है।

Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगातार झटके लगते ही जा रहे हैं। लगभग हर दिन ही कांग्रेस का कोई न कोई नेता झटके पर झटके दिए जा रहा है। आज बुधवार यानि 17 अप्रैल को भी कांग्रेस के एक युवा दलित नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उनको लोकसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया था लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने वादे से मुकर गई। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ओबीसी और महिलाओं की बात तो करती है लेकिन टिकट नहीं देती। जिसका उन्हें काफी बुरा लगा और उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस ने दिया था ये आश्वासन
कांग्रेस पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाई जाने को लेकर अश्वासन भी दिया था। विधानसभा चुनाव में देवाशीष जरारिया ने टिकट की मांग की थी, तब पार्टी ने उनको लोकसभा से लड़ाई जाने की बात कही थी। बीते दिनों जब कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को उतारने का निर्णय लिया तो उनका दर्द फूट पड़ा था। फूल सिंह का टिकट होने के बाद स्वयं के साथ होने वाले छलावा को लेकर पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर लिखा था। देवाशीष ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं ने मेरे राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है। कांग्रेस ने मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है।

बता दें कि साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने देवाशीष जरारिया को उम्मीदवार बनाया था। बीते चुनाव में देवाशीष जरारिया और भाजपा की संध्या राय के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि, देवाशीष जरारिया को दो लाख से अधिक वोटों से मात मिली थी और संध्या राय इस चुनाव में विजयी होकर दिल्ली पहुंची थी। पिछले पांच साल से देवाशीष ग्वालियर-चंबल संभाग की राजनीति करते आ रहे थे।

About The Author