Mon. Sep 15th, 2025

Loksabha Election 2024 : रोड शो के दौरान चोटिल हुए जयंत चौधरी, लोहे के रॉड से हुआ गहरा ज़ख्म

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : चुनाव प्रचार में जुटे जयंत चौधरी रोड शो के दौरान घायल हो गए थे। लोहे के रॉड से उनके हाथ पर गहरा ज़ख्म हो गया है।

Loksabha Election 2024 : बागपत : बागपत में लोकसभा चुनावों के प्रचार में जुटे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी एक रोड शो के दौरान छपरौली में भीड़भाड़ से धक्का लगने से चोटिल हो गए है। बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी के हाथ में लोहे की रोड चुभने से जख्म हो गया है। इसके बाद जयंत चौधरी ने छपरौली में ही अपने हाथ पर पट्टी करवाई और फिर से रोड शो में लग गए। इस पर रोड शो को रुकवाकर जयंत सिंह का इलाज हुआ। जयंत चौधरी का आज छपरौली क्षेत्र में रोड शो था। जब उनका रोड शो छपरौली कस्बे में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की हुई। इस दौरान शक्तिरथ के एंगल में फंसकर जयंत चौधरी का हाथ लहूलुहान हो गया।

जयन्त चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ लोयन मलकपुर गांव से रोड शो निकाला। वह सिनौली, आदर्श नंगला, चांदनहेड़ी, छपरौली, कुरड़ी, टांडा, लूंब, तुगाना, रमाला आदि गांव होते हुए बड़ौत पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ। छपरौली कस्बे में उन्होंने पुस्तकालय में स्व. चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।

इस रोड शो के दौरान जयंत चौधरी के साथ NDA प्रत्याशी राजकुमार सांगवान व बीजेपी जिला अध्यक्ष साथ में मौजूद रहे। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव रालोद और भाजपा एक साथ गठबंधन करके लड़ रहे हैं। रोड शो में चोट लगने के बाद कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर को बुलाया और पट्टी कराने के बाद जयंत चौधरी फिर शक्तिरथ में सवार हो गए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। बागपत में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होना प्रस्तावित हैं।

About The Author