Loksabha Election 2024 : पूर्व SDM निशा बांगरे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी में नारी का नहीं है सम्मान

Loksabha Election 2024 : पूर्व SDM निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है कि पार्टी में नारी के स्थान की कोई जगह नहीं है।
Loksabha Election 2024 : भोपाल : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए डिप्टी कलेक्टर पद छोड़ने वाली निशा बांगरे ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सभी दायित्वों से मुक्त होने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से निशा बांगरे मध्य प्रदेश सरकार से अपनी नौकरी वापस मांग रही है। इसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व SDM निशा बांगरे अब राजनीति को अलविदा कह सकती हैं। ऐसे में इसी बीच पूर्व SDM निशा बांगरे ने रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी थी नौकरी
विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की टिकट से लड़ने के लिए निशा बांगरे ने अपने SDM के पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन नामांकन करने की तारीख बीतने के बाद अपना इस्तीफा मंजूर हुआ। इसकी वजह से वह कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाई। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लड़ने का इंतजार कर रही थी, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कुछ ही दिनों पहले ही निशा बांगरे को कांग्रेस ने मुख्य प्रवक्ता बनाया था। इसके बाद से निशा बांगरे का 6 महीने के अंदर ही राजनीति से मोहभंग हो गया है।
पार्टी पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद निशा बांगरे ने PCC चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अंदर मध्यप्रदेश में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। मैं राजनीति में बड़े स्तर पर कार्य करना चाहती थी। कांग्रेस ने मेरी योग्यता को ही अयोग्य बना दिया। मैं अपना जीवन बाबा साहब के विचारों के प्रचार प्रसार के लिया समर्पित करती हूं।