Tue. Jul 22nd, 2025

Loksabha Election 2024 : 15 साल मंत्री रहे कांग्रेसी नेता ने छोड़ी पार्टी, हुए BJP में शामिल

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब वे BJP में शामिल हो चुके हैं।

Loksabha Election 2024 : नई दिल्ली : दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। यहां से उदित राज को टिकट दिया गया है। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजकुमार चौहान कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। राजकुमार चौहान ने भाजपा के उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा उम्मीदवार हंसराज हंस को रिकॉर्ड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वे फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

बताई पार्टी छोड़ने की वजह
राजकुमार ने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को इस्तीफे का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक में उनके साथ अभद्रता की थी, जिससे आहत होकर यह कदम उठाया है।

राजकुमार पर लगाए गए थे आरोप
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज का विरोध कर रहे पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान के विरुद्ध शिकायत की गई। नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने पार्टी कार्यालय में एक बैठक की थी। जहां इस शिकायत पर कार्रवाई का निर्णय सर्वसम्मति AICC पर छोड़ दिया गया। पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान पर उदित राज के खिलाफ गलत बोलने का आरोप लगा था।

छठे चरण में 25 मई को होगा मतदान
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।

About The Author