Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर CM साय ने कसा तंज, कहा- उनके यहां आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं

Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर CM साय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि उनके यहां आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं।
Loksabha Election 2024 : रायपुर : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) काफी नज़दीक है। सभी पार्टियों ने अपंनी तैयारियों जोर-शोर से शुरू कर दी है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी के स्टार प्रचारक विष्णुदेव साय (Vishnudeo saay) इन दिनों चुनाव प्रचार को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसके अलावा प्रदेश में पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार जनसभाओं और चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को CM साय (Vishnudeo saay) ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आ रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। उनके छत्तीसगढ़ दौरे पर भी CM साय ने तंज कसा है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के छत्तीसगढ़ आने को लेकर CM साय (Vishnudeo saay) ने कहा कि चुनाव (Loksabha Election 2024) हैं सभी बड़े नेता आएंगे और अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वैसे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आते है वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है।
साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudeo saay) ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। CM साय ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के दंतेवाड़ा और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दंतेवाड़ा के गीदम में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) बस्तर लोकसभा सीट और कांकेर लोकसभा सीट (Loksabha Election 2024) से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।