Loksabha Election 2024 : राजद के घोषणापत्र पर चिराग ने दिया जवाब, कहा-किस तरह नौकरी दी जाती थी, यह जनता को पता है
Loksabha Election 2024 : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जारी किये घोषणा पत्र पर चिराग पासवान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि किस तरह नौकरी दी जाती है।
Loksabha Election 2024 : पटना : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से पहले पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र को जारी करने के बाद से सियासत खड़ी हो गई है। बता दें कि राजद ने अपने घोषणा पर 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है। राजद के इस वादे पर लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) कि नेता चिराग पासवान ने तंज कसा है। लोक जनशक्ति पार्टी ने राजद के घोषणा पत्र पर निशाना साधा। बिना नाम लिए उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर हमला भी बोला।
किस तरह नौकरी दी जाती थी, यह जनता को पता है-चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि एक करोड़ लोगों को नौकरी अगर दे सकते हैं हैं तो लंबे समय तक इन्हीं के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। और, उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गई?, यह सबको पता है। चुनावी समय में वादे बड़े-बड़े किए जाते हैं। जब सत्ता में आते हैं तब सच्चाई का पता चलता है। हकीकत तो यह है कि इनलोगों को जब भी सत्ता मिलती है तो यह लोग बहाना बनाना शुरू कर देते हैं और कहने लगते हैं कि यह गठबंधन का वादा नहीं हमारा वादा था और जब हमारी सरकार आएगी तब इसे पूरा किया जाएगा।
किया ये दावा
चिराग पासवान ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसने कि बाद ये दावा किया कि बिहार की जनता यह मन बना चुकी है कि हर हाल में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। सही मायनों में डलब इंजन की सरकार ही राज्य का विकास करना चाहती है। हर बिहारी ऐसा चाहता है।