Loksabha Election 2024 : BSP ने जारी की अगली सूची, 9 प्रत्याशियों का नाम किया घोषित

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने प्रत्याशियों के नामों की अगली सूची जारी कर दी है। इस सूची में उन्होंने 9 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है।

Loksabha Election 2024 : पटना : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी BSP ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि BSP चीफ ने नागपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया है। वह अब UP में भी जनसभायें शुरू करने जा रही हैं। इससे पहले नौ सीटों पर और उम्मीदवार उतार दिए गए हैं। इस लिस्ट में आजमगढ़ और गोरखपुर जैसी चर्चित सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

लिस्ट के अनुसार BSP ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भीम राजभर को टिकट दिया है। वहीं, गोरखपुर सीट से जावेद सिमनानी को उतारा है। साथ ही घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और फैजाबाद से सच्चिदानंद पाण्डेय को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट से दयाशंकर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है तो चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज सीट से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है।

अब तक इतने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक 45 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। वह न तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और न ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नीत भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी INDIA अलायंस में शामिल हैं।

बता दें कि UP में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में मतदान होगा। 4 जून को देशभर में वोटों की गिनती होगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews