Loksabha Election 2024 : चुनाव से पहले नामांकन दाखिल करने पहुंचे बृजमोहन, बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक मौजूद रहे।
Loksabha Election 2024 : रायपुर : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा (BJP) प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने इसके लिए से बाकायदा परिवार का आशीर्वाद लेकर शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन रैली पर शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसके चलते मुख्यमंत्री (CM) विष्णुदेव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा व सांसद सुनील सोनी व विधायक राजेश मूणत व सभी विधायक व भाजपा (BJP) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
विधानसभा की तरह लोकसभा में भी रिकॉर्डमतों से जीतेगी जनता
नामांकन दाखिल करने के बाद कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, कितने वोटो से चुनाव जितना है इसका टारगेट जनता तय करेगी। जनता से मैंने आह्वान किया है कि, जिस तरह से विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोट से जिताया है। वैसे ही रिकॉर्ड वोटो से लोकसभा में भी जिताये। आज दोपहर को शक्ति प्रदर्शन के साथ वे दूसरे सेट का नामांकन दाखिल करेंगे। जहां सूबे के सीएम विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री गण भी होंगे शामिल। वहीं नामांकन के पहले एक बड़ी सभा का आयोजन किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा (BJP) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे रजबंधा मैदान स्थित ‘एकात्म परिसर’ में जुटे। यहां से ढोल-नगाड़े, धुमाल के साथ रैली प्रारंभ कर घड़ी चौक होकर कलेक्ट्रोरेट परिसर गए। रैली में मुख्यमंत्री (CM) समेत वरिष्ठ नेता खुली गाड़ी में सवार रहे। बता दें कि श्री अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक हैं, भाजपा (BJP) ने इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।