Loksabha Election 2024 : बसपा का लोकसभा उम्मीदवार को लेकर बड़ा एक्शन, चुनाव से पहले पार्टी से किया निष्कासित

Loksabha Election 2024 :

Loksabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी ने अपने झांसी प्रत्याशी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने झांसी प्रत्यशी का टिकट भी काट दिया है।

Loksabha Election 2024 : झांसी : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के मद्देनज़र प्रचार बंद हो चुका है। अब 19 अप्रैल को वोटिंग का इंतज़ार है। लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ की वोटिंग से पहले ही एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ये खबर बहुजन समाज पार्टी को लेकर है। खबर है कि बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने झांसी प्रत्याशी को पार्टी से निकाल दिया है और पार्टी ने उनका टिकट भी काट दिया है। पार्टी ने अपने प्रत्याशी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगते हुए झांसी प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को निष्कासित किया है। बसपा पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यह फैसला लिया।

हफ्ते भर पहले ही किया था उम्मीदवार घोषित
बहुजन समाज पार्टी ने हफ्ते भर पहले ही राकेश कुशवाहा को लोकसभा चुनाव के लिए झांसी से परतषी घोषित किया था। जिसके बाद बीते बुधवार को राकेश कुशवाहा को झांसी-ललितपुर सीट से पार्टी से निकाल दिया और उनपर कई सारे आरोप भी लगाए। पार्टी की इस तरह की कार्रवाई को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जिसके बाद अब ये भी चर्चा हो रही है कि पार्टी अब किसे झांसी से चुनावी मैदान में उतारेगी।

पार्टी ने लगाए ये आरोप
बसपा के अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने उनके खिलाफ एक्शन इसलिए लिया, क्योंकि राकेश कुशवाहा ने गलत जानकारी पार्टी को दी थी। राकेश कुशवाहा ने टिकट लेने के लिए दावा किया कि वे पार्टी के पुराने सदस्य हैं, इसलिए उन्हें उनका अनुभव देखते हुए चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए, लेकिन टिकट देने के बाद भी राकेश कुशवाहा ने चुनाव प्रचार में रुचि नहीं दिखाई। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि वे बसपा नहीं सपा के सदस्य रह चुके हैं। इससे नाराज होकर पार्टी सुप्रीमो ने फैसला लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews