Sat. Jul 5th, 2025

Lokabha Election : प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-‘शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला’

Lokabha Election

Lokabha Election : प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में सभा को सम्बोधित करने के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।

Lokabha Election : आणंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गुजरात के आणंद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पूरा देश आज विश्वास के साथ कह रहा है, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’। उन्होंने कांग्रेस के 60 वर्षों के कार्यकाल से भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल की तुलना की। PM मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के कार्यकाल को शासनकाल कहा।

राहुल पर कसा तंज
PM मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को पाकिस्तान का मुरीद बताया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। साथ ही PM मोदी ने आगे कहा, “मैंने कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर, भारत का संविधान लागू कर सरदार साहब का सपना पूरा किया। जो देश (पाकिस्तान) कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इंपोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है, जिसके हाथ में बम का गोला था उसके हाथ में भीख का कटोरा है।”

इसके अलावा PM मोदी ने आगे कहा कि मोदी के आने से पहले इस देश में दो संविधान, दो झंडे, दो प्रधानमंत्री थे। आपकी पार्टी कांग्रेस ने कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होने दिया। धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी।

About The Author