Speaker Om Birla In Raigarh: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे रायगढ़, सामाजिक भवन का करेंगे लोकार्पण

Speaker Om Birla In Raigarh: ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप पहुंचने पर स्थानीय नेताओं और अग्रोहा समाज के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Speaker Om Birla In Raigarh: रायगढ़। छह एकड़ में सर्व समाज के लिए बनाए गए मध्य भारत के सबसे बड़े अग्रोहा भवन के लोकार्पण के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार की शाम रायगढ़ पहुुंचे। ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप पहुंचने पर स्थानीय नेताओं और अग्रोहा समाज के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्कारधानी रायगढ़ के विकास में सेठ स्व किरोड़ीमल का अतुलनीय योगदान है। उनकी दारवीरता और उदारता की वजह से उन्हें दानवीर की उपाधि दी गई। इस ख्याति ने देश भर में रायगढ़ को अलग पहचान दी। महानगर का रुप ले रहे रायगढ़ शहर में वृहत स्तर पर सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के लिए व्यवस्थित भवन व परिसर उपलब्ध नहीं था । यहां के भवन या होटल काफी मंहगे होने के बाद भी पूर्ण व्यवस्थित नहीं है। ऐसे में अग्रसमाज की संस्था अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अग्रोहा धाम का निर्माण जिंदल रोड में किया गया है। 14 अक्टूबर 2019 को इसकी नींव रखी गई थी। इसके 31 ट्रस्टी है। अग्रसेन चेरिटेबल के सदस्यों ने बताया कि अग्रोहा धाम लगभग करीब 25 करोड़ की लागत से बनाया गया है। भवन बन कर तैयार हो गया है जिसमें 80 कमरे है। प्रत्येक कमरे का निर्माण समाज के दानदाताओं के सहयोग से किया गया है। यह भवन जिले को प्रदेश में एक नई पहचान दिलाएगा।
बुधवार की शाम को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष आम बिरला के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री ओपी चौधरी व अन्य बड़े नेताओं के साथ अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि व उद्योगपति मौजूद रहेंगे।
दानवीरों का होगा सम्मान
अग्र समाज के दानवीरों ने 80 कमरों के निर्माण में सहयोग किया है। यह सभी कमरे सर्व सुविधायुक्त है। इसके अलावा कमरे में आधुनिकता का भी ख्याल रखा गया है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भवन को बनाने व सेवा के लिए समर्पित करने किस कदर उदारता रही। कार्यक्रम में अग्रोहा धाम में सहयोग देने वाले दानदाताओ का सम्मान किया जाएगा।