Lok Sabha Speaker Election : लोकसभा स्पीकर का चुनाव आज, 1976 के बाद पहली बार होगा मतदान
![Lok Sabha Speaker Election](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/ba123555-376e-4eaa-b8f1-1824b8033a3a-1024x576.jpeg)
Lok Sabha Speaker Election : 18वीं लोकसभा के स्पीकर का चुनाव आज यानि बुधवार को होना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद वोटिंग के ज़रिये अब ये चुनाव किया जायेगा।
Lok Sabha Speaker Election : नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के स्पीकर का चुनाव आज यानि बुधवार को होने वाला है। बता दें कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद वोटिंग की नौबत आई है। इस बार वोटिंग के ज़रिये स्पीकर का चुनाव किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा में सुबह 11 बजे मतदान होगा। इस तरह पांच दशक बाद वोटिंग से स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952 और 1976 में लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ था।
बता दें कि 18वीं लोकसभा की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। अभी सबसे बड़ा मुद्दा लोकसभा स्पीकर का है। आमतौर पर दोनों पक्ष सर्वसम्मति से फैसला कर लेते हैं, लेकिन इस बार सहमति नहीं बनी। संख्या बल देखते हुए ओम बिरला की जीत तय मानी जा रही है।
ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला
लोकसभा में सभी सदस्य वोट करेंगे। वहीं, दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए भाजपा सांसद ओम बिरला और कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मंगलवार को अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद ओम बिरला और केरल के मवेलीकारा से 8 बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश के बीच आज सीधा मुकाबला है।
ये सांसद नहीं कर पाएंगे मतदान
वहीं, सात सांसद ऐसे हैं जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है, जिनमें INDIA ब्लॉक के पांच सांसद शामिल हैं और NDA के दो। मिली जानकारी के अनुसार, स्पीकर के चुनाव के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। नतीजतन, ये सात सांसद लोकसभा अध्यक्ष चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।