Lok Sabha Elections: होम वोटिंग मतदान रथ दिया सन्देश, घर-घर जागरूकता चलाया अभियान रैली

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। इस संबंध में 85 वर्ष की आयु पार कर चुके मतदाता इसके पात्र है, उनके लिए घर-घर मतदान रथ चलाया जा रहा है।
Lok Sabha Elections रायपुर। निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ बुजुर्ग, बीमार, विकलांग लोगों से मतदान कराने बकायदा होम वोटिंग रथ (कार) चला रहा है।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर मतदान 7 मई को होना है इस संबंध में ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं। दूसरी ओर वे जो विकलांग है और चलने फिरने में असमर्थ है या ऐसे मतदाता जो बुजुर्ग एवं बीमार है तथा मतदान केंद्र नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए आयोग ने बाकायदा होम वोटिंग मतदान रथ तैयार किया है, जो लंबी 7 सीटर कार है। जिसमें बाकायदा मतदान संदर्भित फोटोग्राफ्स छपे हैं। ऐसे कई कार तैयार हैं। अब तक 622 लोगों ने नियमानुसार होम वोटिंग के लिए पंजीयन कराया है। यह मतदान रथ आज 29 अप्रैल से दौड़ने लगा है, जो एक मई तक घर पर जाकर वोट कराएगा। इच्छुक बुजुर्ग,दिव्यांगजन जो मतदान केंद्र आने-जाने में असमर्थ हो,वे जिला निर्वाचन आयोग दफ्तर या अपने पार्षद से कहकर पंजीयन करा सकते हैं। जागरूक मतदाता अपने मोहल्ले आसपास रहने वाले उम्रदराज 85 प्लस बुजुर्गों या दिव्यांग जनों को इस खबर से अवगत करा मतदान कार्य में हाथ बंटा सकते हैं।
तरह-तरह के जागरूकता रैली अभियान चलाये जा रहे हैं
दूसरी और रायपुर शहर के पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मतदान सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस, नगर सेनानी मतदाता जाकर मतदान कर सकते हैं। केंद्र में बाकायदा साज-सज्जा की गई है। केंद्र के समक्ष चुनावी मड़वा बनाया गया है।असल में छत्तीसगढ़ में शादी-ब्याह के दौरान विवाह करने पर मंडप (मड़वा) तैयार किया जाता है उसी तर्ज पर चुनावी मड़वा चुनावी तिहार (चुनाव उत्सव) के लिए बनाया गया है। जहां रविवार से चुनावी ड्यूटी वाले पुलिस,अधिकारी, नगर सेनानी चाहे तो मतदान कर सकते है यहां चुनावी मड़वा, चुनावी तिहार पर सेल्फी जोन बनाया गया है। लोग मतदान बात खुद को फोटो ले रहे हैं। इसे लेकर जवानों में खासा उत्साह है। जहां केंद्र ने चिकित्सा सुविधा, पेयजल एवं आराम करने कक्ष भी बनाए गए हैं। प्रसिद्ध तेलीबांधा मरीन ड्राइव इलाके में मतदाता जागरूकता वास्ते 151 फीट लंबी रंगोली बनाई गई है। जिसमें मतदान तिथि दर्शाने के साथ मतदान अवश्य करने और दूसरे को भी प्रेरित करने की अपील की है। बहरहाल आयोग के तीनों प्रयासों की प्रशंसा एवं चर्चा हो रही है।