Loksabha Election : बहुजन समाज पार्टी ने जारी की चौदहवीं लिस्ट, जाने किसे कहां से मिला टिकट

Loksabha Election

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें दो प्रत्याशियों के नाम शामिल है।

Loksabha Election : लखनऊ : लोकसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। बता दें की बहुजन समज पार्टी के द्वारा जारी की ये सूची चौदहवीं सूची है जिसमें पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। आज गुरुवार को जारी की गई इस लिस्ट में बसपा ने कुशीनगर और देवरिया सीट से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। बसपा ने देवरिया सीट से संदेश यादव को टिकट दिया है। जबकि कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान को मैदान में उतारा है।

बसपा ने तीसरी बार बदला प्रत्याशी
ज्ञात हो कि बसपा ने आजमगढ़ सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बदला है, सबसे पहले इस से सीट पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मैदान में उतारा गया था, लेकिन बाद में उन्हें सलेमपुर सीट से टिकट दिया गया। इसके बाद बसपा ने आजमगढ़ सीट से शबीहा अंसारी को टिकट दिया था। उनकी जगह उनके पति मशहूद अहमद को बसपा ने टिकट दिया।

बता दें कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा ने विजय दुबे को उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने अजय प्रताप को मैदान में उतारा है। देवरिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं, वहीं भाजपा ने शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews