Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 हजार वाहनों का अधिग्रहण

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग ने वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टरों से कहा है कि वे ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर की फिटनेस समेत पूरी जांच के बाद ही वाहन भेजें।
Lok Sabha Elections रायपुर। चुनाव आयोग इस बार तीसरे चरण के मतदान हेतु 12 हजार से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण करने जा रहा है। तमाम वाहन मतदान के तीन-चार दिन पहले लिए जाएगे। इसके लिए वाहन चालकों की बैठक लेकर पहले ही वाहन उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।
जिन वाहनों का अधिग्रहण होना है उनमें यात्री बस, स्कूल बस, कार छोटी और बड़े मालवाहक वाहन शामिल हैं। तमाम वाहनों का अधिग्रहण राज्य पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वाहनों की कमी को देखते हुए रायपुर से बलौदा बाजार के लिए 150 और सारंगढ़ के वास्ते 30 वाहन परिवहन विभाग द्वारा भेजा जाएगा।
7 मई को होने वाले चुनाव के लिए बस का अधिग्रहण
गौरतलब हो कि पहला और दूसरे चरण का मतदान राज्य में हो चुका है। तीसरे चरण अंतर्गत 7 मई को होने वाले मतदान के लिए मूवमेंट कराया जा रहा है। उधर बॉर्डर के इलाकों में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को अन्य राज्यों में रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था की गई है। गौरतलब हो कि कांकेर, नांदगांव, महासमुंद में मतदान बाद चुनावी फोर्स अपने नए गंतव्य की ओर रवानगी कर रही हैं। जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों से इन्हें सुरक्षित वापसी के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है।
चुनाव आयोग ने पूरी जांच के बाद वाहन भेजने के लिए मालिकों को तलब किया
बताया जा रहा है कि वाहन मालिकों ट्रांसपोर्टरों को तीसरे चरण अंतर्गत मतदान कार्य वास्ते वाहन उपलब्ध कराने हिदायतें दी गई हैं। उन्हें वाहनों का फिटनेस और पूरी तरह से जांच कराने के बाद ही वाहन भेजने को कहा गया है। वाहनों के साथ ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर हेंगे। आपात स्थिति से निपटने आयोग ने अतिरिक्त वाहन का अधिग्रहण कर उन्हें रिजर्व रखने कहा है। आयोग ने 24 हजार 479 वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश दिए थे। इसमें 7 हजार 904 वाहन मतदान दलों, 5 हजार 740 सेक्टर जोनल, प्रेक्षक, उड़नदस्ता और अन्य दलों के साथ ही पुलिस व सुरक्षा बलों के लिए 10 हजार 835 वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग के सचिव ने बताया है कि आरटीओ और ए आरटीओ को वाहनों की व्यवस्था करने कहा गया है। इनका अधिग्रहण कर जरूरत के अनुसार वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।