Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election 2024 : PM के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची TMC, लगाए ये आरोप…

Lok Sabha Election 2024 :

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत लेकर ममता बनर्जी की TMC चुनाव आयोग के पास पहुंची। उन्होंने PM मोदी की भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Lok Sabha Election 2024 : कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव हटा दिए। जिसमें पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को भी हटा दिया। इस बात से TMC में आक्रोश बढ़ गया। इसी के चलते पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन एक शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए। उन्होंने 18 मार्च को आदर्श आचार संहिता (MCC) के कथित उल्लंघन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने लिखित शिकायत देकर लोकसभा चुनाव 2024 सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की अपील की है। शिकायत में PM मोदी और भाजपा का जिक्र भी किया है।

दोनों पर चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं। यह शिकायत भारत सरकार की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े मैसेज भेजने को लेकर की गई है। अपने शिकायती पत्र में डेरेक ओ’ब्रायन ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने किया ये ट्वीट

भाजपा की गंदी चालें ईसीआई जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए ईसीआई को पार्टी कार्यालय में बदल रही है? ईसीआई या एचएमवी? निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों का स्थानांतरण ! स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 2024 का चुनाव हो।

लगाए ये आरोप
पार्टी के नेता ने आरोप लगाया जिस्मने उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थानों को तबाह करने की कोशिश कर रही है। डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया कि भाजपा घटिया तरीके अपनाकर गंदी चालें चलकर चुनाव आयोग जैसे सरकारी संस्थानों को तबाह करने पर तुली है। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से डर गई है, जो भाजपा ने चुनाव आयोग को अपने पार्टी कार्यालय में तब्दील कर लिया है, जहां से लगातार विपक्ष पर निशाना साधा जा रहा है। क्या यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं?

About The Author