Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण की 7 सीटों पर वोटिंग कल, मतदान दल के कर्मी हुए रवाना

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024: दूरी के हिसाब से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है। यानी दूरस्थ इलाकों में मतदान कराने जिन दलों की ड्यूटी लगी है उन्हें पहले रवाना किया जा रहा है। ताकि सूर्यास्त पूर्व वे केंद्रों तक पहुंच जाएं।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। राज्य की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान कराने मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। दलों को जिला निर्वाचन दफ्तरों से मतदान बावत EVM एवं अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी जगहों की टीमें आज सोमवार 6 मई की शाम से पहले मतदान केंद्र पहुंच जायेगे।

मतदान दल के कर्मचारी व अधिकारी मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए

जिला निर्वाचन दफ्तरों में मतदान दलों का पहुंचना आज सुबह सोमवार शुरू हो गया है। दूरी के हिसाब से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा है। यानी दूरस्थ इलाकों में मतदान कराने जिन दलों की ड्यूटी लगी है उन्हें पहले रवाना किया जा रहा है। ताकि सूर्यास्त पूर्व वे केंद्रों तक पहुंच जाएं। निकट वालों को उनके बाद सामग्री दी जा रही है पर सभी दलों को शाम के पूर्व केंद्र पहुंचना है, ताकि वे मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु तमाम व्यवस्था बना लें। जिससे कि 7 मई की सुबह समय पर मतदान शुरू किया जाए सके।

मतदान करने हेतु चुनाव आयोग व्यापक तैयारी कर रहा

वैसे सभी मतदान केंद्रों में यथासंभव बिजली, पानी, भोजन आदि एवं सोने की व्यवस्था, वॉशरूम का बंदोबस्त पहले ही करा लिया गया है। सरकारी स्कूलों समेत यथासम्भव निजी स्कूलों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस के साथ विभिन्न सैन्य कंपनियों के टुकड़ियां (दस्ते) संभाल रहे हैं। इस बार चुनाव के समय गर्मी का मौसम है। लिहाजा, सभी केंद्रों के संचालकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि मतदान दलों, मतदाताओं के लिए पेयजल, नींबू पानी, मठा, छाछ, पंखा, कूलर की व्यवस्था करें। साथ ही मतदान दलों की सदस्यों के विश्राम हेतु संचालकों के जिम्मे किया गया है। छांव हेतु कनात, पंडाल भी लगाना है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author