Sat. Jul 5th, 2025

Lok Sabha Elections2024 : मतदान दल कर्मियों को मिल रही हाईटेक ट्रेनिंग, ले रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह के पहल पर आडियो विजुअल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर।  जिला निर्वाचन कार्यालय इन दिनों लोकसभा चुनाव वास्ते मतदान दलों को हाईटेक ट्रेनिंग दे रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गौरव सिंह के पहल पर आडियो विजुअल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। जिसे ग्रहण कर प्रसिक्षाणर्थी निर्वाचन कार्य के लिए दक्ष हो रहें हैं। प्रथम चरण के प्रशिक्षण पूर्ण हो गए हैं, जल्द दूसरे चरण के प्रशिक्षण शुरू होंगे।

कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानी जिलाधीश का संदेश प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों के सदस्यों को सुनाया गया। इस बीच राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने वीडियो के माध्यम से बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में परंपरागत पद्धति के साथ ही ऑडियो विजुअल कंटेंट भी उपलब्ध कराया गया।

निर्वाचन आयोग के मानदंडनुसार फ्लो चार्ट, इन्फो शीट, चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षार्थी खुद EVM को हैंडल करना सीख रहे हैं। जिससे कि बूथ कोई गड़बड़ न हो। प्रशिक्षण के अंतिम वक्त में एक लिंक दिया गया। जिसे ओपन करने पर एक क्यू आर कोड दिखता है, जिसे ओपन करने पर ऑनलाइन टेस्ट खुलता है। जिसमें 25 प्रश्न होते हैं। इस बीच मास्टर ट्रेनर शंका का समाधान भी करते हैं। इतना ही नही मतदान प्रक्रिया को कविता के रूप में परिवर्तित किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रक्रिया को याद करना आसान बनाना है।

इसके साथ ही एक फीडबैक फॉर्म भी दिया गया है। इसमें प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं।ऑडियो विजुअल तकनीक को शामिल करके और मतदान प्रक्रिया से संबंधित एक मिनट का गीत बनाकर, मतदान दलों के लिए मूल बातें समझना पूरी तरह से आसान है।

प्रशिक्षण सामग्री जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। जिसमें आईटी नोडल उज्जवल पोरवार, डीआईओ पीसी वर्मा का योगदान रहा। मतदान दलों के लिए प्रश्न पत्र रोजगार अधिकारी सह सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स केदार पटेल द्वारा तैयार किया गया।

(लेखक डा. विजय )

About The Author