Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण, यात्रियों को हो रही परेशानी

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तहत राज्य में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कल 7 मई को 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसके लिए कुल 15 हजार वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। लोकसभा चुनाव अंतर्गत राज्य में तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव वास्ते 7 लोकसभा सीटों पर मतदान कल 7 मई को होना है। इस हेतु कुल 15 हजार वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिसमें यात्री बस, स्कूल बस, टैक्सी, मालवाहक शामिल है। यात्री बसों के अधिग्रहण से चहुंओर यात्री परेशान हैं। वे धूप में बस इंतजार करते देखे जा सकते हैं, जो कुछ चल रही है उसे क्षमता से दुगना, ढाई गुना यात्री बिठाए जा रहे हैं।

दरअसल, प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों अंतर्गत दर्जनों विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक, ग्राम पंचायते आती है। जहां आने -जाने का एकमात्र साधन सड़क मार्ग है। जहां यात्री बस दौड़ती है। अब चुनाव ड्यूटी में 3 हजार यात्री बस लग जाने से यात्रियों के लिए समस्या आन पड़ी है बसों का टोंटा लगने से जो चल रही है ऐ- दो बसें उनमें ढाई गुना यात्री ज्यादा है।

इसी तरह 2 हजार स्कूली बसों का अधिग्रहण किया गया है। ज्यादातर स्कूलों में गर्मी छुट्टी शुरू हो गई है। परीक्षा भी निपट गई अब रिजल्ट का दौर चल रहा है। इसलिए वहां कोई ज्यादा समस्या नही है। साढ़े तीन हजार कार टैक्सियों के अधिग्रहण से बचे प्रायवेट टैक्सी करने वालों ने रेट बढ़ा (भाड़ा) दिया है। जिससे छुट्टियों में घूमने या दीगर कार्यक्रम में आने-जाने वालों की जेब कट रही है। इसी तरह उधर 6500 मालवाहकों का अधिग्रहण सुरक्षा वालों को लेने-ले- जाने हेतु किया गया है।

गौरतलब हो कि पूरे प्रदेश में पूरे प्रदेश में 11 लोकसभा सीट में चुनाव वास्ते (तीन चरणों) कुल जमा 24479 बसों, मालवाहक,कार, टैक्सियो, स्कूल बसों का अधिग्रहण चुनाव आयोग ने किया है। बहरहाल तीसरे चरण के मतदान के दो दिन बाद 9 मई से आम यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author