Lok Sabha Elections 2024 : बंगाल के संतों ने कहा- हम न तो राजनीति में शामिल हैं न ही लोगों से किसी पार्टी को देंगे वोट
Lok Sabha Elections 2024 : दरअसल, ममता बनर्जी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में, कोलकाता में उक्त आरोप लगाया था। जिसमें कहा था कि ‘पश्चिम बंगाल के दोनों प्रमुख मठों के कुछ संत भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे हैं।’
Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। आम चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख सीएम बंगाल ममता बनर्जी द्वारा अपने प्रदेश के ही दो प्रमुख मठों के कुछ संतो के ऊपर भाजपा के पक्ष में काम करने संबंधी आरोपों से उपजे विवाद के बीच, दोनों धार्मिक संस्थाओं ने रविवार को दावा किया कि वे हमेशा ही राजनीति से दूर रही है और कभी किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगा और न वोट करेंगे।
दरअसल, ममता बनर्जी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में, कोलकाता में उक्त आरोप लगाया था। जिसमें कहा था कि ‘पश्चिम बंगाल के दोनों प्रमुख मठों के कुछ संत भाजपा के निर्देश पर काम कर रहे हैं।’ बनर्जी ने आरोप लगाया था कि रामकृष्ण मिशन के कुछ संतों ने आसनसोल में श्रद्धालुओं के भाजपा को वोट देने को कहा था। जबकि भारत सेवा श्रम संघ केएक संत ने बहरमपुर में एक तृणमूल एजेंट को मतदान केंद्र पर बैठने से मना कर दिया था। ममता के उक्त आरोपों को दोनों धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों ने दृंढ़ता पूर्वक विरोध करते हुए कहा था कि वे हमेशा राजनीति से दूर ही हैं। और कभी किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल में चुनावी रैलियों में उनपर जोरदार हमला बोला
ममता के इन आरोपों की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल में चुनावी रैलियों में उनपर जोरदार हमला बोला। पुरुलिया में पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल की जनता को डराने-धमकाने वाली तृणमूल ने सारी हदें पार कर दी हैं। आज देश-दुनिया में इस्कान, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ सेवा और नैतिकता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री उन्हें खुले मंच से गालियां और धमकी दे रही हैं। वे केवल अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए उन्हें धमकी दे रही हैं।
(लेखक डा. विजय)