Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद की एंट्री, सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने दिया विवादित बयान
![Lok Sabha Elections 2024:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/8b98bbe4-efc2-408d-9ab5-83c9240ae245-1024x576.jpg)
Lok Sabha Elections 2024: मारिया आलम वायरल वीडियो में यह कहती नजर आ रही हैं – संघी सरकार के मुल्क व संविधान को बचाने के लिए हमारे समाज को खामोशी से वोट जिहाद करना होगा।
Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम का विवादित बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारिया आलम वायरल वीडियो में यह कहती नजर आ रही हैं – संघी सरकार के मुल्क व संविधान को बचाने के लिए हमारे समाज को खामोशी से वोट जिहाद करना होगा। उन मुस्लिमों का भी बहिष्कार करें, जो भाजपा को वोट देते हैं। बताया जा रहा है कि उक्त बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
मारिया के विवादित बयान
लोगों का कहना है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। लेकिन मैं कहता हूं कि इंसानियत खतरे में है। अब ‘मानवता’ पर हमला हो रहा ह। . अगर आप देश, इसकी सुंदरता और ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति को बचाना चाहते हैं, तो किसी के बहकावे में आए बिना बहुत समझदारी से वोट करें।”
चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया
मारिया आलम समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष है और उन्होंने यह बयान सोमवार को चिलांका में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के समर्थन में जनसभा में दिया था। इस जनसभा में पूर्व विदेश मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मारिया के चाचा सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। उड़न दस्ता टीम के प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने मारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि बयान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोटो के ध्रवीकरण वास्ते दिया गया है पुलिस ने खुर्शीद व मारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज का है।