Tue. Jul 22nd, 2025

Lok Sabha Elections 2024: घरेलू सामान के नाम पर निर्दलीय प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, मतदाताओं के बीच बना चर्चा का विषय

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने क्षेत्रीय, पंजीकृत राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 190 अलग-अलग चुनाव चिह्न जारी किए हैं, जिनमें घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं के नाम भी शामिल हैं।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर।  बिलासपुर लोकसभा चुनाव हेतु तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें से ढाई दर्जन निर्दलीय प्रत्याशियों को घर- गृहस्थी एवं एसेसरीज में इस्तेमाल होने वाले सामानों का प्रतीक चिह्न दिया गया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मतदाता इन्हें लेकर मजे ले रहें है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने क्षेत्रीय, रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 190 अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए थे। इनमें गैर गृहस्थी वाले सामानों को भी चुनाव चिन्ह में शामिल किया गया था। जिसमें क्रमशः हवाई जहाज, एरोप्लेन, रोड रोलर, ऑटो रिक्शा, नारियल फॉर्म, डीजल पंप, बिजली खंभा शामिल है। पर इसके अलावा गृहस्थ कार्यों में प्रयोग होने वाले सामानों समेत एसेसरीज को भी चुनाव चिन्ह के तौर पर आयोग ने रखा है।

बिलासपुर लोकसभा सीट से कुल जमा 37 प्रत्याशी हिस्सा ले रहें हैं। इनमें से ढाई दर्जन प्रत्याशियों को उपरोक्त यानी घरेलू उपयोग के सामानों के चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को कैंची, चप्पल, गुब्बारा, अलमारी, कान की बाली, बिस्कुट, सेब, कटहल, तुरई, बुलडोजर ट्रक सीरीज भाला आदि चुनाव चिन्ह जारी किए हैं।

प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है

बहरहाल,तमाम निर्दलीय प्रत्याशी अपने झंडों बैनर, पोस्टर, एवं कट आउट्स में अपना चुनाव चिन्ह बनाकर मैदान में उतर चुके हैं। जिन्हें लेकर मतदाताओं में चर्चा है। वे मजे लेकर प्रत्याशियों से चुनाव चिन्ह के बारे में पूछ रहे हैं। प्रत्याशी चुनाव चिन्ह की उपयोगिता, घरेलू उपयोगिता अपने-अपने ढंग से व्याख्यान कर सार्थकता बता रहे हैं, तो बच्चे भी चुनाव चिन्ह को एकत्रित कर अपना खेल- खेल रहे हैं। इससे प्रत्याशियों को जाने-अनजाने में प्रचार मिल रहा है घर घर तक।

(लेखक डा. विजय )

About The Author