Lok Sabha Elections 2024 : मतदान कर VVPAT का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ केस दर्ज

Lok Sabha Elections 2024 :

Lok Sabha Elections 2024: मामला गुढ़ियारी रायपुर इलाके का है। जहां एक युवक अनुचित लाभ उठाते हुए VVPAT की पर्ची का वीडियो बना लिया। शायद इतना उसके लिए कम था, जो उसने सोशल मीडिया अपने इंस्टाग्राम पर उसे शेयर कर दिया।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल लेकर जाने देने का दुरुपयोग करना एक युवक को भारी पड़ गया है। उसकी होशियारी के चलते उस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज किया

मामला गुढ़ियारी रायपुर इलाके का है। जहां एक युवक अनुचित लाभ उठाते हुए VVPATकी पर्ची का वीडियो बना लिया। शायद इतना उसके लिए कम था, जो उसने सोशल मीडिया अपने इंस्टाग्राम पर उसे शेयर कर दिया। नतीजन उसका वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस को इसकी भनक मिलते ही इंस्टाग्राम ID धारक युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उस पर मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज करते हुए लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128,130 और IPC,1860 की धारा 171 (ग) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया का शौक युवक पर अब भारी पड़ रहा है

यहां यह बता देना उचित होगा कि भले ही मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित नही था। परंतु मतदान केंद्रों के कमरे के दरवाजे के पास पोस्टर लगाए गए थे- जिसमें तमाम प्रकार के निर्देश के साथ ही फोटोग्राफी की मनाई थी। इसी तरह AVM से छेड़छाड़ की मनाही थी। यह भी निर्देश था कि किसी भी तरह की पूछताछ, जानकारी केंद्र के चुनाव अधिकारियों, कर्मियों से कर लें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल सोशल मीडिया का शौक युवक पर अब भारी पड़ रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सिविल लाइन थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews