Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Elections 2024: प्रचार-प्रसार थमने के बाद, अब प्रत्याशी ने किया डोर टू डोर प्रचार शुरू

Lok Sabha Elections 2024:

Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को होने वाले मतदान से पहले 5 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। प्रत्याशी और कार्यकर्ता अब डोर टू डोर यानि घर-घर जाकर यथासंभव वोट मांग रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। लोकसभा के तीसरे चरण अंतर्गत 7 लोकसभा सीटों पर कल 7 मई को होने वाले मतदान की पूर्व 5 मई की शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार-प्रचार अभियान थम चुका है। प्रत्याशी एवं कार्यकर्त्ता अब डोर टू डोर यानि घर-घर जाकर यथासंभव वोट मांग रहे हैं।

प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं

गौरतलब है कि चुनाव के पूर्व मतदान प्रचार-प्रसार थम जाता है। तब प्रत्याशी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर दस्तक दे मतदाताओं से बूथ पहुंचने का आग्रह करते हैं। पर अब सोशल मीडिया आ जाने से इस तरह की दस्तकें भी कमतर होने लगी है। प्रत्याशी के कार्यलय से मीडिया विभाग मतदाताओं के मोबाइल नंबरों पर सीधे मैसेज कर वोट हेतु आग्रह करने लगे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि से रिझाने का प्रयास चल रहा है। इतना ही नही राजनीतिक दलों के मीडिया विभाग एक-दूसरे के प्रत्याशियों का कार्टून बनाकर भी मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं।

सोशल मीडिया को लेकर चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट गाइड लाइन बना चुका है

कई आपत्तिजनक वीडियो, मीम कार्टूनों की शिकायतें निर्वाचन आयोग तक पहुंचती रही है। यही बता देना जरूरी होगा कि निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया, के संदर्भ में स्पष्ट गाइड लाइन पहले से ही बना रखी है। जिससे राजनैतिक दलों को पहले ही अवगत कराया जा चुका है। लिहाजा, उल्लंघन के दशा में आयोग नियमानुसार कार्रवाई कर सकता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author