Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election : प्रदेश में आचार संहिता का उल्लंघन, अवैध शराब समेत करोड़ो की नकदी जप्त

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : छत्तीसगढ़ प्रदेश में लागू की गई आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया गया। जहां निर्वाचन आयोग की टीम बड़े पैमाने पर अवैध शराब समेत करोड़ों की नकदी जप्त की।

Lok Sabha Election : रायपुर : लोकसभा चुनाव से पहले और आचार संहिता लगने के कुछ दिन बाद एक बार फिर इसका उल्लंघन करने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 25 करोड़ 8 लाख रुपये के अवैध कैश और सामान जब्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की निगरानी दलों ने सारा सामान जब्त किया है। ED ने 28 मार्च को 5.28 करोड़ रुपए की नकद राशि पकड़ी है। वहीं 41 लाख की 17,311 लीटर अवैध शराब का भी मामला सामने आया है। इसके साथ ही 94 लाख कीमत के 23 किलों के आभूषण भी जप्त किये गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ की निर्वाचन आयोग की टीम लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर काफी सख्त है।

प्रशासन हुआ सख्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन्फोर्समेंट एजेंसीज ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 28 मार्च तक 25.8 करोड़ रुपये के कैश और सामान जब्त किए हैं। जिसमें 5 करोड़ 28 लाख रुपये, 41 लाख रुपये की अवैध शराब, 1.48 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 94 लाख रुपये के कीमती आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा 16 लाख 96 हजार रुपये के बाकी सामान पकड़े गए हैं।

जारी किये दिशा-निर्देश
इसके साथ ही प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इन सब की जांच कर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के अलग-अलग प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी साथ पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कार्यवाही लगातार जारी है। अब तक राज्य में एजेंसियों ने कुल 25 करोड़ 8 लाख रुपये की अवैध कैश और सामान जब्त किए गए हैं।

About The Author